महीना बीतने को मगर राशन कोटे पर दो महीने से गरीब का चावल नहीं, जनप्रतिनिधियों को क्या खबर ही नहीं?: भास्कर चुग

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने  मीडिया को एक बयान जारी कर कहा कि पूरे दिसम्बर ने राशन कोटो पर राशन का मुफ्त बँटने वाला चावल नहीं आया और जनवरी बीतने को भी सिर्फ एक हफ्ता बचा है, अभी तक चावल के दर्शन नहीं हुए हैं l मतलब दो महीने से स्थिति खराब है l
परिणाम यह है कि लाभार्थी को राशन कोटे से दो महीने का मात्र गेहूं मिल पा रहा है और वो भी प्रतिमाह 1 किलो 900 ग्राम के हिसाब से, जैसा कि बताया गया है l मतलब जिस लाभार्थी को प्रति यूनिट दो माह का दस किलो राशन मिलना चाहिए था उसे पूरा चार किलो भी नहीं मिल पा रहा है l पहले लाइन में लग कर गेंहू लेना पड़ रहा है और यदि चावल आया तो चावल के लिए लाइन लगानी पड़ेगी l सरकार बताये कि राशन की यह अव्यवस्था आखिर क्यों है? चावल आएगा या नहीं? आएगा तो कब तक आएगा?
और स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी बताएं कि पिछले महीने से जनता राशन के लिए परेशान है क्या उनको पता ही नहीं? क्या जनता से इतना कट गए हैं कि इतनी महत्वपूर्ण जनता के भूख से जुडी समस्या का उनको पता नहीं? और यदि पता है तो उन्होंने किया क्या अब तक?
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं होता तो आंदोलन को कांग्रेस बाध्य होगी l
इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव जीवन सिंह, नीलम कौर भी उपस्थित रहे l