बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार एवं यमकेश्वर क्षेत्र मे नागरिक अभिनंदन

-उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक निवास पंचूर पहुंचकर उनकी माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया
-अपने पैतृक गांव में कुल देवता की पूजा-अर्चना में शामिल हुए

कोटद्वा/ऋषिकेश। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने  आज उप्र के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के पेतृक गांव पंचूर पहुंच कर उनकी माता जी का आशीर्वाद लिया। तथा उनकी  कुशल क्षेम जानी। योगी जी के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गांववासी एवं योगी जी के परिजनघ् मौजूद रहे। इससे पहले बीकेटीसी अध्यक्ष अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे जहां पारिवारिक जनों से स्नेह भेंट की। एवं  कैंतुर देवता के मंदिर में कुल देवता की पूजा-अर्चना संपन्न की। इसके बाद सामूहिक भोज में शामिल हुए। वहीं, पैतृक गांव मेंघ् उत्साहपूर्वक पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं के साथ ग्रामवासियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया, फूलमालाओं पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इससे पहले श्री महाबगढ़ शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की।इसके पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। स्वागत कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, प्रशांत बडोनी,देवी प्रसाद बडोनी, विकास मित्तल, विजयानंद पोखरियाल,यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, विजय लखेड़ा,प्रधान हनुमान सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह आर्य,ओपी द्विवेदी कैलाश रावत, हरीश द्विवेदी महेंद्र द्विवेदी,नरेश द्विवेदी, श्रेयांस द्विवेदी ,दीपक ध्यानी, सुबोध नेगी, मनोज खत्री, दिगंबर कुकरेती, शशि देवी जनार्दन गौड़, सरोज देवी,मनोरमा देवी, चंडीप्रसाद कुकरेती,देवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading