उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, 12वीं में अभिषेक ममगाईं ने किया टॉप

देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार भी जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के छात्रों ने बाजी मारी है। जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है।
पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर पंचम (5वां) स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्ठ (6वां) स्थान हासिल किया। दोनों छात्रों के बीच अंक प्रतिशत में मामूली अंतर रहा, लेकिन दोनों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय का मान बढ़ाया।
उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्र अभिषेक ममगाईं पुत्र अरविन्द ममगाईं ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है, जो संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उसकी गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं सहपाठियों ने इन छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रशासन ने आशा जताई है कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और संस्कृत शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। साथ ही छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में शीघ्र ही एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा।
अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 19 अप्रैल को आने वाला है। हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

Loading