उत्तरकाशी। मणिकर्णिका में रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी में बही महिला का अब तक कोई सुराग नही लगा है। एसआरएफ की टीम लापता महिला को तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय महिला की मासूम बच्ची भी थी। जो महिला को डूबते देख मम्मी-मम्मी… चिल्लाती रह गयी। जानकारी के अनुसार एक महिला मणिकर्णिका घाट पर नहाते समय अपना विडियो बनाने के लिए अपनी बेटी को अपना मोबाईल दिया था। बच्ची वीडियो बना ही रही थी कि इस बीच अचानक यह हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। महिला नेपाली मूल की बताई जा रही है। जिसका नाम विशेषता उम्र 35 बताई जा रही है। हादसे के बाद से सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चला रही है, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।