देहरादून। वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, भ्रस्टाचार, वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतो को लेकर डी.ए.वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघटनो पिछले तीन सप्ताह से छात्र संघर्ष रत है।
शासन की जाँच समिति द्वारा वाईस चांसलर डॉ. ओमकार सिंह द्वारा अपने गृह जनपद के निकट सम्बन्धी इ.आर.पी. कंपनी को करोडो रु दिलवाने में सांठ गांठ एवं मिली भगत की भी पुष्टि कर चुकी है। जिसके तुरंत बाद से डॉ. ओमकार सिंह खुल कर अपने इ.आर.पी. के साथ खड़े हो गए है ! इस पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। डी.ए.वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघटनो ने बच्चो की निरंतर शिकायते एवं कुलपति डॉ. ओमकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के पटेल पर अभी तक भी कोई कार्यवाही न होने पर आज पुनः यू. टी. यु. का घेराव किया !
उन्होंने खेद जताते हुए कहा की पिछले तीन सप्ताह से छात्र सड़को पर एवं उनकी मांग अनसुनी की जा रही है, कुलपति डॉ. ओमकार सिंह कहते है कि उन्होंने मंत्री के रिस्तेदार को हॉस्टल का काम दिया हुआ है उनका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता।