बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी ने प्रयागराज में मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार स्टाल का निरीक्षण किया

-प्रयागराज कुंभ में पर्यटन विभाग के साथ मंदिर समिति कर रही शीतकालीन पूजा स्थलों का प्रचार-प्रसार

देहरादून। धर्मशास्त्रों के अनुसार लगभग 144 वर्ष पश्चात त्रिवेणी संगम प्रयागराज में महाकुंभ का संयोग बना है 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा अभी तक लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान का पुण्य अर्जित कर चुके है। अनुमान के मुताबिक यह संख्या महाकुंभ समापन तक करोड़ों तक पहुंचेगी। महाकुंभ को कई  मेला सैक्टरों में बांटा गया है साधु -संतों के  अखाड़े, अघोरी, विरक्त तथा कथावाचकों के अलग-अलग शिविर लगे है शाही स्नान की तिथियों पर विभिन्न झांकियों के बीच साधु-संतों के दर्शन भी हो रहे है। महाकुंभ में देशभर से विभिन्न प्रदेशों ने अपनी संस्कृति -सभ्यता,विकास को प्रदर्शित करते तथा उनका संजीव चित्रण करते हुए पैवेलियन स्थापित किये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सनातन धर्म संस्कृति के प्रति आस्था तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को जीवंतता प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी है।
कैलाश पुरी सैक्टर 7 में एक ओर विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों तथा विकास की गाथाये कहते प्रतीकों को शिल्प के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
उत्तरप्रदेश पैवेलियन में प्रदेश के विभिन्न मंदिरों हिंदू, जैन , बौद्ध मंदिर सर्किटों को दर्शाया गया है तथा सूफी एवं कबीर पंथ सर्किट का भी सजीव वर्णन है। उत्तर प्रदेश पैवेलियन के निकट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति सभ्यता को मंदिरों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, कैंची धाम, जागेश्वर धाम, गोलू देवता  मंदिर शीतकालीन पूजा स्थलों को जीवंतता से प्रदर्शित किया गया है। वही हिमाद्रि ब्रांड, उद्योग विभाग, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद,गढ़वाल मंडल विकास निगम, श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति, आयुष विभाग उत्तराखंड, सूचना विभाग के स्टाल है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में विगत 20 जनवरी से प्रचार प्रसार स्टाल शुरू कर दिया है जोकि 20 फरवरी तक चलेगा। स्टाल में श्री बदरीनाथ केदारनाथ सहित शीतकालीन पूजा स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आज श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने प्रयागराज पहुंच कर कैलाश पुरी सैक्टर 7 स्थिति उत्तराखंड पैवेलियन स्थित बीकेटीसी प्रचार प्रसार स्टाल का निरीक्षण किया तथा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शीतकालीन यात्रा हेतु प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड पैवेलियन में नोडल अधिकारियों से भी बातचीत की।घ् तथा जिलाधिकारी प्रयागराज रवींदर कुमार मांदड़ को  उनके ओएसडी के माध्यम से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अनुपम द्विवेदी, नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत, बीएस कुंवर, प्रयागराज में बीकेटीसी प्रचार प्रसार स्टाल प्रभारी/बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, आयुष विभाग के डा. राकेश सेमवाल, डा.विपिन चंद्रा, एलपी जोशी, रवि थपलियाल, सुरेन्द्र सिंह सरियाल आदि मौजूद रहे।

Loading