देहरादून। महाकुंभ के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों द्वारा स्थापित संगठन ‘अतुल्य गंगा’ ने एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया है। इस साइक्लोथॉन को 20 जनवरी को नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ क्क्माउंटेनियरिंग के प्राचार्य, कर्नल अंशुमान भदौरिया ने उत्तरकाशी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइक्लोथॉन 31 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचेगा।
जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दस सदस्यीय साइकिल टीम इस बारह दिवसीय यात्रा में लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तरकाशी से प्रयागराज तक कठिन यात्रा करेगी। इस दौरान साइकिल चालक गंगा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर जागरूकता फैलाने के लिए सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन करेंगे और रास्ते में वृक्षारोपण अभियान भी चलाएंगे। गंगा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘अतुल्य गंगा’ की स्थापना 2020 में पूर्व सैनिकों द्वारा की गई थी। भारतीय सेना को अपने उन वीर पूर्व सैनिकों पर गर्व है, जो राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।