दुखदः टिहरी जिले के द्वारी गांव में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

टिहरी, गढ़ संवेदना न्यूज। टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड अतंर्गत द्वारी गांव में अंगीठी के धंुए से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार द्वारी गांव के मंग्या निवासी मदन मोहन सेमवाल ठंड के चलते कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। अंगीठी के धुंए से दम घुटने से मदन मोहन सेमवाल (52 वर्ष ) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48 वर्ष ) की मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। कमरे में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से पति-पत्नी दोनों मृत मिले। इस घटना से गांव में परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मदन मोहन सेमवाल सरस्वती सैंण इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। गांव में मातम पसरा हुआ है।

मदनमोहन सेमवाल और उनकी पत्नी यशोदा देवी गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली से अपने गांव द्वारी आए थे। 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे वह खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेंक रहे थे। ज्यादा ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए। कुछ देर बाद वह कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए थे। रात को अंगीठी के धुएं से गैस बनने के कारण पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जब परिजनों  ने उन्हें जगाने के लिए कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। काफी देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग  एकत्रित हो गए। लगातार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Loading