प्रयागराज महाकुंभ के आगाज पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सनातनियों को दी बधाई

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रयागराज महाकुंभ के आगाज पर देवभूमिवासियों समेत समस्त सनातनियों को बधाई दी है। वहीं 144 वर्षों के इंतज़ार के उपरांत आए इस दिव्य सँवसर को गौरवशाली बताते हुए, अधिक से अधिक देवभूमिवासियों से इसमें शामिल होने और पुण्यलाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने कहा, प्रयागराज महाकुंभ आज से पौष पूर्ण‍िमा के पहले स्‍नान के साथ भव्य और दिव्य स्वरूप में आरम्भ हो गया है। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम का यह अचरज प्रतीक, हिंदुत्व और हिंदुस्तान की श्रेष्ठता को स्थापित करता है। वहीं सनातन संस्कृति और अध्यात्म की पथप्रदर्शक भूमि है देवभूमि। लिहाजा हम सभी इच्छुक हैं कि यहां के अधिकाधिक देवतुल्य लोग आस्था एवं आधुनिकता के इस महासंगम का पुण्य पाएं। महाकुंभ में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारने वाले उत्तराखंड के सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए यूपी और उत्तराखंड सरकार ने शानदार प्रबंध किए हैं। वहां बने राज्य के पंडाल में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें मेलार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को गौरवशाली बताते हुए उम्मीद जताई कि उत्तराखंड के लोग पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ इसमें भागेदारी कर पुण्यलाभ उठाएंगे।

Loading