-रोड शो व सभाएं कर मांगा आशीर्वाद
देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का जनसंपर्क अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रचार के दौरान मिल रहे अपार जन समर्थन से भाजपा काफी उत्साहित है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपना प्रचार अभियान रेस कोर्स से शुरू किया। उन्होंने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली व कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगा। उसके बाद सौरभ थपलियाल ने मेंहूंवाला, पित्थुवाला, हरभजवाला, सेवलाकला में जनसंपर्क एवं सभा कर भाजपा को वोट देने की अपील की। भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। नगर निगम में मेयर समेत पार्षद प्रत्याशियों की जीत के बाद विकास कार्य में और तेजी आएगी। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प के अनुरूप उत्तराखण्ड लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में हमारा संकल्प है कि देहरादून महानगर नगर निगम को भी देश का अग्रणी नगर निगम बनाना है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए आपके सहयोग व आशीर्वाद की आवश्यकता है। आपका मत-समर्थन नगर निगम के व्यवस्थित और सुनियोजित विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी राखी बड़थ्वाल, ऊषा चौहान, नौटियाल, मंजू कौशिक, पुष्कर सिंह चौहान समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।