ड्रोन एण्ड ड्रोन ऐप्लकैशनस पर प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू-सैक) के सभागार में बी0एस0ऐफ0 के अधिकारियों हेतु ड्रोन एण्ड ड्रोन ऐप्लकैशनस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया यू -सैक मे संस्थापित एवं आई टी डी ए द्वारा संचालित ड्रोन ऐप्लकैशन एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला मे  दो सत्रों मे ड्रोन और उनके घटकों का परिचय विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को व्याख्यान दिया गया स इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग की समझ विकसित करना था।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने ड्रोन संचालन, उन्नत निगरानी उपायों पर गहन जानकारी दी। अधिकारियों ने इसे अपनी सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में अत्यंत सहायक बताया। कार्यशाला मे इंस्पेक्टर एवं  सी0ओ0 रैंक के 49 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया स कार्यशाला में डीएआरसी के एडमिन ऑफिसर आर0एस0 मेहता, जनसम्पर्क अधिकारी, सुधाकर भट्ट, डीएआरसी के शुभम, दीपक, अभय, सत्यम एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 126 total views,  4 views today