केंद्रीय मंत्री ने आकांक्षी जिले के रूप में हरिद्वार में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की

देहरादून। केंद्रीय कपड़ा एवं विदेश राज्य मंत्री, पाबित्रा मार्गेरिटा, ने आज हरिद्वार जनपद का दौरा किया और आकांक्षी ज़िले के रूप में हरिद्वार ज़िले में क्रियान्वित की जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने हरिद्वार कलैक्ट्रेट सभागार में कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नीति आयोग के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और सुझाव दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने ज़िला प्रशासन को केंद्र सरकार की उन परियोजनाओं और योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, जिनमें कठिनाई आ रही है और आवश्यक पहल की आवश्यकता है। हरिद्वार ज़िला देश के 112 आकांक्षी ज़िलों में से एक है। इस अवसर पर भगवानपुर विधायक, ममता राकेश, और झबरेड़ा विधायक, विरेन्द्र जाती, सहित हरिद्वार ज़िले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 63 total views,  63 views today