देहरादून: दूर दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा 22 से 23 नवंबर तक विकास भवन, न्यू टेहरी, टेहरी गढ़वाल में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (on Hold) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस दो दिवसीय कैम्प के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट आनलाइन बुकिंग के लिए जारी किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी एक मात्र अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए विकास भवन, न्यू टेहरी पिन 249001 उत्तराखंड के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “आवेदन करने से पहले” (Before You Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें ।
237 total views, 3 views today