अल्मोड़ा सड़क हादसे में प्राण गंवाने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। आम आदमी पार्टी महानगर देहरादून के पदाधिकारियों ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर मोमबत्तियां जला कर अल्मोड़ा हादसे में अपने प्राण गंवाने वाले सभी दिवंगत आत्माआंे को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने मृतकांे के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को कम से कम घ्2 लाख मुआवजा देने की सरकार से मांग की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि राज्य बनने के 24 वर्षों पश्चात भी उत्तराखंड में आवागमन चिकित्सा एवं शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं देने में सरकार नाकाम रही है।
सरकार की असंवेदनशीलता का पता इसी बात से चलता है कि सरकार ने पिछली बार पौड़ी बस हादसे के बाद भी उक्त घटना से सबक नहीं दिया। महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री ने कहा कि जिस राज्य को बनाने के लिए 42 शहादते हुई। एक सुखी और संपन्न राज्य की अवधारणा को लेकर जो जन आंदोलन खड़ा किया गया था उससे उत्पन्न राज्य की यह परिणीति देखकर राज्य निर्माण के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की आत्मा भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में तड़प रहे उत्तराखंड वासियों को देखकर दुखी होगी। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 24 वर्षों में राज्य निर्माण की अवधारणा को समाप्त करने का काम किया है। श्रद्धांजलि सभा के बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, महासचिव जीतेन पंत, सचिव चौधरी रविन्द्र, संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला,हरि सिमरन, भरत थपलियाल एवं सी पी सिंह आदि शामिल रहे।

 140 total views,  8 views today