देहरादून। प्रकाश के महापर्व दीपावली को लोगों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और जमकर आतिशबाजी की। इसी बीच दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में 78 बर्न के केस सामने आए हैं। ये जानकारी इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर मुकेश कुमार ने दी है।
बता दें कि दीवाली को लेकर पुलिस, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद थे। दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दीपावली के दिन डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई थी। अस्पताल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस दिन विशेष रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे, ताकि पटाखों से झुलसने वाले लोगों का समय पर उचित उपचार किया जा सके।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार दीवाली के मौके पर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 78 केस बर्न के आए हैं। इनमें से एक मरीज की हालत झुलसने की वजह से गंभीर बनी हुई है, जिससे उस मरीज को दून अस्पताल में एडमिट किया गया है। उन्होंने बताया कि 77 मामले ऐसे थे, जिसमें लोग मोमबत्ती, दीये और पटाखों के कारण जले थे। डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि माइनर बर्न वालों का उपचार करके घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की इमरजेंसी में करीब 28 एक्सीडेंट के भी मामले सामने आए थे। साथ ही लड़ाई-झगड़े के कुछ केस में घायल हुए लोगों को भी अस्पताल की ओर से हैंडल किया गया है।
207 total views, 2 views today