अखिल भारतीय डब्ल्यू.सी. कश्यप अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का पेस्टल वीड स्कूल में समापन

-प्रतिष्ठित ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीती

देहरादून। अखिल भारतीय डब्ल्यू.सी. कश्यप स्मृति अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आज विद्यालय के सभागार में समापन हुआ, जिसमें पूरे भारत से 15 स्कूल के वाद-विवादकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डब्ल्यू.सी. कश्यप, एक दूरदर्शी, परोपकारी और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् को श्रद्धांजलि देकर मातृ दीप प्रज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम में डॉ. प्रेम कश्यप, अध्यक्ष, द पेसल वीड स्कूल, किरण कश्यप, चेयरपर्सन, चिल्ड्रनस एकेडमी, आकाश कश्यप, निदेशक, चिल्ड्रनस  एकेडमी, मेजर जनरल शम्मी सभरवाल (सेवानिवृत्त), पूर्व जीओसी, सब एरिया ऑफ उत्तराखंड और अध्यक्ष, प्रबंधन समिति, द पेसल वीड स्कूल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर जनरल शम्मी सभरवाल के निर्देशन में की गई। वाद-विवाद का विषय था श् पेरिस ओलंपिक राष्ट्र के लिए विफलता है। इस विषय पर सभी वक्ताओं ने गहनता से शोध किया, वाद-विवाद का प्रस्तुतीकरण सटीक था, जिसे सभी श्रोताओं ने सराहा, लेकिन 33वीं अखिल भारतीय अंतर विद्यालय डब्ल्यू सी कश्यप मेमोरियल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीती, जिसने द एशियन स्कूल को दूसरे स्थान पर तथा इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल  को तीसरे स्थान पर हराया। व्यक्तिगत विजेताओं में  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हिमांशु चमोली (प्रथम स्थान) पर, द एशियन स्कूल देहरादून  की मानवी मलिक (द्वितीय स्थान)पर तथा इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की हृददिमा अग्रवाल  तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार तीन प्रतिभागियों को दिया गया जिनमें – प्रियांशी अग्रवाल द एशियन स्कूल, वनिषा पॉल कसीगा स्कूल, अवनीश चौहान दून इंटरनैशनल स्कूल शामिल थे।एलीट ट्रॉफी और व्यक्तिगत खिताब के लिए 15 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था, जिनमें – सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, यदविन्द्र पब्लिक स्कूल मोहाली, कसीगा स्कूल, सैनिक स्कूल रीवा, समर वैली स्कूल ली ग्रैंड इंटरनेशनल स्कूल,द एशियन स्कूल, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ,दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रुड़की,बेवर्ली हिल्स, पेस्टल वीड स्कूल देहरादून, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून,संत कबीर, अकादमी देहरादून, बिड़ला ओपन माइंड्स, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल। बहस करने वाले अपने तर्कों में वकील थे। खुद को साबित करने के लिए, प्रतियोगियों ने हर संभव मूल्य बिंदुओं की कोशिश की और खुद को शानदार और कुशलता से व्यक्त किया।

 145 total views,  145 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *