देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा का केदारनाथ में पूजा अर्चना के उपरांत सकुशल सम्पन्न की गयी। उपरोक्त जानकारी देते हुए यात्रा मीडिया प्रभारी अभिनव थापर ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ किये जा रहे खिलवाड के विरोध में हरकी पैडी हरिद्वार से श्री केदारनाथ तक आयोजित पद यात्रा (श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा) को अत्यधिक वर्षा के चलते यात्रा मार्ग में आई दैवीय आपदा के बाद भी आज सकुशल रूप से केदारनाथ जी में सकुशल समापन किया।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार ने श्री केदारनाथ को बॉटने का काम किया है। उससे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहॅुची है। उन्होंने कहा श्री केदारबाबा का अनादर करना भाजपा को बहुत मंहगा पडेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आये जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकण्डे अपना रही है। आज केदारनाथ जी के आशीर्वाद से हमारी यात्रा संपन्न हो गई अब कांग्रेस बीजेपी केदारनाथ धाम कि जनता के सामने लगातार उजागर करती रहेगी।
यात्रा मीडिया प्रभारी अभिनव थापर ने बताया कल रात्रि अध्यक्ष करन माहरा व सभी वरिष्ठ साथियों ने केदारनाथ जी की संध्या-आरती में भाग लिया। आज प्रातः श्री केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूजा करने के बाद भगवान बाबा भैरवनाथ के मंदिर दर्शन किए व बाबा भैरवनाथ से भाजपा को सद्बुद्धि व प्रदेश व समस्त के विश्व कल्याण की अर्जी लगाई। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने अपनी समस्याओं व प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए छल के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित लक्ष्मी नारायण जुगलान, संतोष त्रिवेदी, गणेश तिवारी, आदि शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फर्सवाण, मीडिया प्रभारी अभिनव थापर, कुंवर सजवान, प्रदीप थपलियाल, यात्रा संयोजक राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, गोदावरी थापली, मोहित उनियाल, राकेश नेगी, राकेश राणा, पिया थापा, गिरीश पपनै, नवनीत सती, शीशपाल बिष्ट, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
512 total views, 1 views today