जैन धर्म के दस लक्षण पर्व के तहत उत्तम मार्दव धर्म के बारे में बताया

देहरादून। जैन धर्म का महान पर्व दसलक्षण पर्व जिसमें परम पूज्य श्रमणोपाध्याय श्री 108 विकसंतसागर जी मुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य में दसलक्षण महामंडल विधान के साथ साथ शहर के सभी मंदिरों में जैन धर्मशाला, माजरा, राजपुर, सर्निमल, क्लेमनटॉउन, झंडा मन्दिर सभी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना, प्रक्षाल, शांति धारा बड़ी भक्ति के साथ किया गया। धर्म प्रेमियों द्वारा श्रीजी की भक्ति हेतु मंदिर की घंटियों से सारा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर परम पूज्य मुनि श्री 108 विकसंत सागर जी ने उत्तम मार्दव धर्म के  बारे में बताते हुए कहा कि मार्दव अर्थात मान (घमंड) तथा दीनता-हीनता का अभाव। और वह नाश जब आत्मा के ज्ञान, श्रद्धान सहित होता है, तब ‘उत्तम मार्दव धर्म’ नाम पाता है। जब सब कुछ क्षणभंगुर है, टिकने वाला नहीं है, कुछ समय पश्चात नाश हो जाएगा, तो किसका घमंड करना और किस बात की दीनता माननी? जब सभी जीवों के पास समान रूप से अनंत गुण हैं, तो किसी में भी क्या विशेषता रही? जब किसी में कोई विशेषता नहीं रही तो मान करने दीनता के लिए कहाँ अवसर रहा। संध्याकालीन संस्कृति कार्यक्रमों की संख्या में आज श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने दीप प्रज्वलित किया तथा उनका स्वागत माला द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के द्वारा ण्मोकार मंत्र, सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत द्वारा की गई। प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने छात्रों ने जैन धर्म के शिक्षाप्रद गीतों के द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति दी। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रेरणादायक शिक्षाप्रद प्रस्तुति की, इसके साथ छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर कविताएं व गीतों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास द्वारा मनाया गया। सभी प्रस्तुति देखकर दर्शक भी मंत्र मुग्ध हो गए। इसी क्रम में इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर शुभि गुप्ता द्वारा पर्यूषण पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी दर्शाया। प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय की वार्षिक परीक्षा का परिणाम हाई ध्स्कूल इंटर विभाग में 100 प्रतिशत रहा तथा विद्यालय में प्रवेश भी बड़े। मुख्य अतिथि, सभी अतिथिगण व प्रबंध कार्यकारिणी समिति का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रेषित किये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि….झरना कमठान डीजी एजुकेशन… ने व प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा विद्यालय के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार व आशीर्वाद, प्रेरणादाई शब्द छात्रों को देखकर इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
अंत में विद्यालय के अध्यक्ष मनीष जैन व प्रबंधक संजय जैन द्वारा कार्यक्रम की सुंदर प्रदर्शन पर धन्यवाद संबोधित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त सदस्य व सभी शिक्षक शिक्षणोत्तर उपस्थित रहे। इसी कड़ी मे संध्याकालीन बेला मे श्री जी की आरती सभी भक्तों द्वारा की गई। इस अवसर पर उत्सव समिति के संयोजक संदीप जैन, अमित जैन, अर्जुन जैन, अजीत जैन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति सदस्य मनीष जैन (अध्यक्ष) राजकिरण जैन (कोषाध्यक्ष) रमा जैन (संयोजिका) शांति बहुगुणा रेनू जैन अमिता जैन (माव शिक्षाविद) ’मीडिया संयोजक मधु जैन, सचिन जैन,सुनील जैन, प्रवीन जैन, संदीप जैन रामपुर डॉ संजीव जैन आदि समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 92 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *