राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस के दायित्व बदले गए, सविन बंसल होंगे देहरादून के डीएम

देहरादून: राज्य सरकार ने बड़ा प्रशाासनिक फेरबदल किया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून व हरिद्वार के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं।   कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है।
सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

आईएएस रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व हटाया

आईएएस एल फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामले का विभाग हटाया

आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम हटाया

कमेंद्र सिंह क़ो DM हरिद्वार बनाया गया

रीना जोशी क़ो अपर सचिव कार्मिक सतर्कता

विनीत तोमर क़ो MD KMVN बनाया गया

अलोक कुमार पांडेय क़ो DM अल्मोड़ा बनाया गया

हिमांशु खुराना क़ो मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY बनाया गया

अभिषेक रोहिला क़ो अपर सचिव पर्यटन बनाया गया

बंशीधर तिवारी से DG शिक्षा का प्रभार लिया गया वापस

अनुराधा पाल क़ो अपर सचिव चिकित्सा स्वस्थ्य

झरना कमठान क़ो DG विद्यालय शिक्षा

प्रशांत आर्य से आयुक्त आबकारी लिया गया वापस

संदीप तिवारी क़ो DM चमोली बनाया गया

शैलेश बगोली से सचिव उच्च शिक्षा हटाया

रविनाथ रमन क़ो सचिव उच्च शिक्षा और आयुष की जिम्मेदारी

पंकज कुमार पांडेय क़ो सचिव सचिव श्रम की जिम्मेदारी

रंजीत कुमार क़ो सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी

हरि चंद्र सेमवाल आयुक्त आबकारी बनाए गए

विनय शंकर पांडेय से md सिडकुल DG उद्योग, की जिम्मेदारी हटाई गई

सुरेंद्र नारायण पाण्डेय क़ो सचिव राजस्व की जिम्मेदारी

दीपक रावत क़ो सचिव मुख्यमंत्री

सविन बंसल क़ो DM देहरादून

C रविशंकर से सिविल aviation के ceo की जिम्मेदारी ली गई वापस

धिराज गबर्याल क़ो अपर सचिव ग्रामय विकास, अपर सचिव PWD बनाया

सोनिका क़ो अपर सचिव सहकारिता,

युगल किशोर पंत क़ो अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया

इक़बाल अहमद क़ो मुख्य कार्यपालक अधिकारी खड़ी ग्रामोद्योग बनाया गया

आईएफएस पराग धकाते क़ो विशेष सचिव सीएम के पद से हटाया

आईएएस प्रकाश चंद्र क़ो निदेशक समाज कल्याण

आकांशा कोंडे क़ो मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार

मनीष कुमार अधिसाषी निदेशक उत्तराखंड ग्रामय विकास संस्थान

प्रतीक जैन क़ो MD सिडकुल

जयकिशन क़ो उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर

अभिनव शाह क़ो मुख्य विकास अधिकारी देहरादून

दीपक सैनी pcs मुख्य विकास अधिकारी चमोली

दिवेश आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा

राम दत्त पालीवाल pcs निदेशक मंडी परिषद

बी एस चलाल निदेशक प्रशाशन गोविन्द पंत क़ृषि विवि

सुंदर लाल सेमवाल मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी

गिरीश गुणवन्त मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया

आगे के लिंक को क्लिक कर देखें पूरी सूची Scan Sep 04, 2024 (3)

Scan Sep 04, 2024 (5)

 846 total views,  2 views today