प्रदेश में आगामी निकाय व उपचुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी आपः एसएस कलेर

-संगठन विस्तार के दृष्टिगत नौ जिला व महानगर कमेटी की घोषणा, शीघ्र ही अन्य सूची भी जारी होंगी

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा संगठन विस्तार करते हुऐ प्रथम चरण में नौ जिला कमेटियों व तीन महानगर कमेटीयों की घोषणा की गई। दिल्ली स्थित आप मुख्यालय से अपना बयान जारी करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे होने जा रहे आगामी निकाय चुनाव व उपचुनाव को पूरी ताकत के साथ लडने के लिऐ तैयार है, संगठन विस्तार हेतु यह प्रथम सूची आज राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा व सहमति के बाद घोषित की गई है।
कलेर ने कहा भविष्य मे शीघ्र ही संगठन विस्तार के दृष्टिगत अन्य सूचियाँ भी जारी की जाऐंगी। राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड मे पार्टी संगठन व चुनाव लडने को लेकर अति गंभीर है, जल्द ही उत्तराखंड मे राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाऐं आयोजित की जाऐंगी।
उन्होने कहा भाजपा सरकार मे राज्य की महिलाओं के साथ बेखौफ जघन्य अपराध हो रहे है, मंत्री अपने बेटो के नाम टेंडर घोटाले कर रहे है वही पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगारी से त्रस्त है, निगमों मे सफाई कर्मचारीयों का सरकार द्वारा ठेक प्रथा के माध्यम से शोषण किया जा रहा है।
आगामी चुनावों मे जनता भाजपा द्वारा की जा रही लूट का हिसाब वोट की ताकत से देगी।

Loading