मानक लेखन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

देहरादून। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता, देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत के दिशा निर्देश में स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र मथानी, रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 21 क्लब मेंबर द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतियोगिता में दीप प्रचलित के पश्चात बीस थीम सॉन्ग छात्र-छात्राओं गया गया। रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत द्वारा छात्र और छात्राओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से गुणवत्ता परख मानक के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता को रखने के लिए किन-किन मानकों को समझना होगा विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे सभी मेंबर ने बड़ी उत्सुकता से सुना वह अपने विचार साझा किए। छात्र-छात्राओं को स्टैंडर्ड राइटिंग में फ्लोर (व्हीटध् मैदा) टॉपिक दिया गयाद्य जिसे लिखने के लिए एक घंटा समय निर्धारित किया गयाद्य प्रतियोगिता का मूल्यांकन रिसोर्स पर्सन, मैटर अनिता भंडारी, हेमलता डबराल, संजू बाबुलकर द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ₹1000 द्वितीय स्थान को 750 रुपए तृतीय स्थान को ₹500 वह चतुर्थ स्थान हेतु सातवना पुरस्कार 250 रुपए प्रदान किए गए। इसके साथ सभी क्लब मेंबर को सर्टिफिकेट व गिफ्ट दिए गए।
प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी क्लब मेंबर्स समस्त स्टाफ मेहमानों को जलपान कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सैनी, श्री कंसवाल व श्री नेगी द्वारा अपना विशेष योगदान दिया गया। मेंटल श्रीमती भंडारी द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से सभी का आभार जताया गया। इस तरह के कार्यक्रम द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

 127 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *