नेताजी संघर्ष समिति ने एक व दो रुपये के सिक्के लेने से मना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि जनपद के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि ₹1 और ₹2 के छोटे सिक्के क्रेताओं से लें। मना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हो।
ज्ञापन में कहा गया है कि नेताजी संघर्ष समिति जनहित में मांग करती है कि जनपद के सभी दुकानदारों को यह निर्देशित करें कि वह ₹1 और ₹2 के छोटे सिक्के प्रचलन में है प्राय देखा गया है कि दुकानदार क्रेता को यह कहकर मना कर देते हैं कि छोटे सिक्के नहीं चल रहे हैं जबकि छोटे सिक्के भी राष्ट्रीय मुद्रा है समिति आपसे जनहित में आशा ही नहीं विश्वास भी करती है कि आप अपने स्तर से सभी दुकानदारों को निर्देश करेंगे कि छोटे सिक्के प्रचलन में है जो दुकानदार द्वारा सिक्के को लेने से मना करे तो उसे पर मुकदमा दर्ज हो कि वह राष्ट्रीय मुद्रा का विरोध कर रहे हैं। समिति आशा करती है कि आप इस आशय की कार्रवाई के संदर्भ में समिति को भी अवगत कराएंगे। ज्ञापन देने वालों में समिति के आरिफ़ वारसी,प्रभात डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, नूर नाज, सुरेश कुमार, दानिश नूर, रफीक़ अहमद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

 109 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *