विकासनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हर वर्ष की भांति इस बार भी ब्राइंट एंजल स्कूल ने पछवादून क्षेत्र में अपना परचम लहराया। यहां की 12वीं की छात्रा आस्था राठौर ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में असद अंसारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में 12वीं की परीक्षा में ज्यादातर छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 10वीं की परीक्षा में ज्यादातर छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इन सभी मेधावी छात्रों को स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन और स्कूल की प्राधानाध्यापिका राणा अलमास ने उनके सुनहरे भविष्य के लिए मुबारकबाद दी है। सभी अध्यापकों ने भी छात्रों को बधाई दी है।