पूर्व मिस उत्तराखंड स्वाति की पुस्तक का बॉलीवुड एक्टर अविनाश ने किया विमोचन

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस डांसिंग क्वीन सब कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने आकर्षक ड्रेसेस पहन कर अलग-अलग गानों पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही हाऊ टू बी गॉड पुस्तक का विमोचन फ़िल्म अभिनेता अविनाश तिवारी ने किया। ये पुस्तक पूर्व मिस उत्तराखंड स्वाति सेमवाल की है। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से रविवार को राजपुर रोड स्थित डियाबलो क्लब  में आयोजित सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सब कांटेस्ट का रिजल्ट ग्रैंड फिनाले के दिन ही घोषित किया जाएगा।
इन सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अभिनेता अविनाश तिवारी भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे हुए थे। तिवारी ने  पूर्व मिस उत्तराखंड स्वाति की  पुस्तक हाऊ टू बी गॉड का भी विमोचन किया और कहा कि इसे कहते हैं ब्यूटी विद ब्रेन। आप सबके लिए भी बेहतर होगा कि कि आप भी मॉडलिंग के करियर के साथ कुछ न कुछ पढ़ते जरूर रहें। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद ही फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। इस मौके पर आलोक उल्फत, सतीश शर्मा, आशु सात्विका गोयल, आलोक जोशी आदि उपस्थित थे।

 325 total views,  3 views today