पीएम की रैली ऐतिहासिक, जनता को मोदी के वायदे पर भरोसाः भट्ट

देहरादून। भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता को मोदी के वायदे पर पूरा भरोसा है और पार्टी पांचों सीटों पर 5 लाख के अंतर से जीत रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से मोदी जी के आह्वान को तत्काल अमल मे लाने का आग्रह किया। उसमे पहला देवी देवताओं के आगे शीश नवाकर और मतदाताओं से राम राम कहकर आशीर्वाद लेने की तथा मोदी के ऋषिकेश तक आने की सूचना देनी है।
श्री भट्ट ने आज मोदी जी का मार्गदर्शन लेने पहुंचे लाखों युवाओं, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक, सर्व समाज समेत देवभूमि के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में उमड़ा सैलाब दर्शाता है कि लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि भाजपामय हो गई है।
इससे पहले रुद्रपुर की रैली के बाद से समूचे मानसखंड और तराई के मैदानों में विकसित भारत निर्माण के पक्ष में लहर बह रही है । वहीं आज केदारखंड समेत समूची धर्मनगरी का ये रैला मोदी जी के सैनिकों की चुनाव में जीत की गारंटी दे गया है । प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक एवं युग परिवर्तनकारी कार्य किए हैं। जिसके कारण देवभूमि की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बनाया हुआ था। लेकिन आज मोदी जी के प्रेरणाप्रद एवं ओजस्वी भाषण के बाद सभी सीटें 75 फीसदी से अधिक मतों से जीतना भी निश्चित हो गया है।
उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अब समय है कि मोदी जी के विचारों और मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाया जाए । हम सबको मिलकर मोदी जी के विजन और कार्यों के आधार पर प्रदेश के सवा करोड़ से अधिक देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करना है। जिसके तहत मोदी जी द्वारा बताए दो कामों को अवश्य करना है, पहला अपनी देवी देवताओं एवं पवित्र धाम में शीश नवाना है और दूसरा प्रत्येक मतदाता तक मोदी जी की राम राम कहकर आशीर्वाद लेना है । हमें जी तोड़ मेहनत से प्रदेश के सभी पोलिंग स्टेशनों पर कमल खिलाकर मोदी जी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

 314 total views,  1 views today