देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराते हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी कार्मिक झरना कमठान ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य-2024 प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 51 कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल रिपोेर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्मिकों के उपस्थित न होने की दशा में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अुनरूप विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
167 total views