-शक्ति नहर के क्लोजर की जाँच के संदर्भ में अधिशासी अभियंता ने शिकायतकर्ता को बुलाया
-शिकायतकर्ता अपने आरोपों पर आज भी अडिग, की स्वतंत्र जाँच अधिकारी की नियुक्ति शासन से कराने की मांग
विकासनगर। गत वर्ष शक्ति नहर विकास नगर में हुए क्लोजर में हुई भारी धांधली और भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के यहां दर्ज कराई गई शिकायत संख्या CMHL – 374394 DATE 22/05/2023 के संदर्भ में उत्तराखंड जल विद्युत निगम पीसीएम ढालीपुर के अधिशासी अभियंता गिरीश जोशी द्वारा एक पत्र भेजकर शिकायतकर्ता राज्य आंदोलनकारी विकास शर्मा को अपने कार्यालय में अपना पक्ष दोबारा रखने के लिए बुलाया गया था l आज दूरभाष पर वार्ता के बाद शिकायतकर्ता अपने सहयोगी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग के साथ अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे और उन्हें क्लोजर के समय की दर्जनों वीडियो और फोटो दिखाकर प्रमाण प्रस्तुत किए कि उनके द्वारा पूर्व में की गई सभी शिकायतें पूरी तरह से बिल्कुल उचित है और उन सभी शिकायतों पर कार्यवाही भी होनी चाहिए l
अधिशासी अभियंता ने कुछ कागज दिखा कर विभाग का पक्ष रखा और कहां की निर्माण सामग्री की जांच कराई गई है जो की थर्ड पार्टी से कराई गई है l शिकायतकर्ता ने प्रश्न उठाया कि थर्ड पार्टी से जो जांच कराई गई है वह चुनिंदा क्यूब्स की जांच कराई गई होगी l संपूर्ण निर्माण की जांच आखिर कब कराई गई? शिकायतकर्ता ने प्रश्न उठाया की क्या नहर में संपूर्ण स्थान पर बेड डाली गई? यदि बेड डाली भी गई तो कुल कितने मीटर की बेड डाली गई? और यदि निर्माण इतना ही गुणवत्ता से परिपूर्ण था तो पहली बरसात में ही साइड वॉल के पैनल पूरी तरह से क्यों बह गए? साइड की दीवारों को क्यों रेत के कट्टे लगाकर जुगाड़ करके रोकना पड़ा? पूरी नहर के अनेकों पैनल आज भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और कई स्थानों पर भयंकर दरारे आज भी हैं l इससे सिद्ध होता है कि क्लोजर कार्य में भ्रष्टाचार तो बड़े स्तर पर हुआ ही है l
शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियंता से निवेदन किया कि शासन को लिखा जाए की शिकायतकर्ता की ओर से शासन से एक स्वतंत्र ऐसा जांच अधिकारी नियुक्त किया जाए अथवा जांच अधिकारियों की टीम नियुक्त की जाए जो कि इसकी निष्पक्ष जांच करें ताकि भ्रष्टाचार पर कार्यवाही हो सके l शिकायतकर्ता ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में एक पत्र भी उत्तराखंड जल विद्युत निगम को भेज दिया जाएगा l इस मौके पर शिकायतकर्ता विकास शर्मा के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग भी मौजूद रहे l