भीड़भाड़ वाले इलाकों में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी पुलिस

देहरादून। समार्ट पुलिसिंग की ओर उत्तराखण्ड पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाया है, पुलिस अब पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी। इस नयी पहल से पुलिस नगर के पैदल रास्तों,गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से निगरानी कर सकेगी। पुलिस महानिदेशक, अभिनव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर 4 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हरिद्वार को रवाना किये। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तराखण्ड पुलिस को 4 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे गए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हरिद्वार के 8 कर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। भविष्य में मसूरी मॉल रोड़, देहरादून पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा।
सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 8 कर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आन्नद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पीध्एम, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से सुयश आन्नद, छंजपवदंस ेजतंजमहपब उंदंहमत, सन्तोष रंजनर्, वदंस ीमंक, दवतजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 274 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *