सूबेदार सुमन सिंह सजवाण ने सेवानिवृत्त होने पर किया भव्य पार्टी का आयोजन

देहरादून। टिहरी जिले के ग्राम खड़वाल एवं वर्तमान में नेहरू कॉलोनी धरमपुर देहरादून निवासी सूबेदार सुमन सिंह सजवाण 1996 में 14वीं गढ़वाल राइफल्स मे एक सिपाही के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए तथा उन्होंने भारतीय सेना में रहते हुए देश की अग्रिम सीमाओं से लेकर विदेश की धरती (कांगो) में भी शांति सेना के रूप में अपनी सेवाएं दी  व उन्होंने अपने 28 साल की सेवा देने के बाद 31 दिसंबर 2023 को सूबेदार के पद से सकुशल भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति हुए। उनके पिता हिम्मत सिंह सजवाण भी भारतीय सेना के 6वीं गढ़वाल राइफल से 1980 में सेवानिवृत्त है।
सूबेदार सुमन सिंह सजवाण की माता कमला सजवाण, धर्मपत्नी माया सजवाण, पुत्र दीपांकर सजवाण पुत्री सुहानी सजवाण, छोटा भाई भरत सिंह सजवाण, बहू अर्चना सजवाण, भतीजा अभिनव  सजवाण एवं भतीजी रोशनी सजवाण व सभी रिश्तेदारों ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी उपस्थित अतिथि गणों ने सुमन सिंह सजवाण के सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक विनोद चमोली, नगर निगम के पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा एवं पहाड़वासी न्यूज के संपादक  कृपाल सिंह बिष्ट ने भी सभी अतिथि गणों से मुलाकात की एवं पूरे परिवार को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रात्रि भोज के साथ-साथ कॉकटेल पार्टी एवं मनोरंजन के लिए डीजे का भी प्रबंध किया गया था। पार्टी में उपस्थित सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा सभी ने अच्छी व्यवस्था के लिए भी सूबेदार सुमन सिंह सजवाण उनके पूरे परिवार एवं ग्रीन वैली कैटर्स एंड वेडिंग प्लानर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर  धन सिंह बिष्ट को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नेहरू कॉलोनी निवासियों के साथ-साथ इष्ट-मित्रों एवं सगे संबंधियों व अन्य सभी उपस्थित अतिथि गणों ने सूबेदार सुमन सिंह  सजवाण व सपरिवार को एक बार पुनः बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

 274 total views,  2 views today