डोईवाला, गढ़ संवेदना न्यूज। न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई एवं विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबन्ध एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन उन्नति के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ भूपेन्द्र यदगंनी ने सभी को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला ने सभी अभिभावकों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर की शुभकामनाएं दी एवं देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक निधि गौड़, प्रियंका बमोला, ममता राणा, मीनाक्षी , सुनीता प्रभाकर, शिवांनी, सुखप्रीत कौर, खुशबू सैनी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।