एयरबीएनबी ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

देहरादून। एयरबीएनबी ने अनटैप्ड डेस्टिनेशंस (अनदेखे पर्यटन स्थलों) को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इससे इन पर्यटन स्थलों में मेजबान क्षमता (होस्टिंग कैपेसिटी) का निर्माण होगा। साथ ही यात्रियों को राज्य के पारंपरिक रूप से लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से इतर अन्य खूबसूरत डेस्टिनेशन की ओर जाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। यह साझेदारी राज्य में जिम्मेदार और जागरूक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता एवं अनूठी परंपराओं कोसंरक्षित करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके माध्यम से पर्यटकों के अनुभव को समृद्ध करते हुए स्थानीय समुदायों का विकास करना संभव होगा।
क्षमता निर्माण दृ एयरबीएनबी स्थानीय स्तर पर हॉस्पिटैलिटी स्टैंडर्ड को निखारने, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने और जिम्मेदार होस्टिंग के लिए चुनिंदा पायलट लोकेशंस पर क्षमता निर्माण संबंधी गतिविधियां शुरू करेगी। ‘मॉडल होस्ट’ के रूप में एक चुनिंदा समूह के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जो आगे चलकर अपने समुदाय के अन्य लोगों से अपनी जानकारी साझा करेंगे। होमस्टे को ऑनबोर्ड करना दृ साझेदारी के तहत एयरबीएनबी अपने प्लेटफॉर्म पर होमस्टे को ऑनबोर्ड करने पर फोकस करेगी। एयरबीएनबी ‘मॉडल होस्ट’ को उनकी प्रोफाइल सेट करने, लिस्टिंग सही करने और यात्रियों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक तस्वीरें खींचने का प्रशिक्षण देगी। इसके लिए चुनिंदा पायलट लोकेशंस पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
होमस्टे का मजबूत इकोसिस्टम बनानाः एयरबीएनबी चुने गए पायलट लोकेशंस पर होमस्टे की संभावनाओं की समीक्षा करेगी और इसे यूटीडीबी से साझा करेगी। यह इनपुट यूटीडीबी को होमस्टे को बढ़ावा देने वाली रणनीति तैयार करने में मदद करेगा, जिससे क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्चित होगा। ट्रेनिंग और इंटीग्रेशनः एयरबीएनबी बेहतर कॉर्डिनेशन (समन्वय) के लिए पॉइंट ऑफ कॉन्टेक्ट (पीओसी) के रूप में चिह्नित किए गए जिला पर्यटन अधिकारियों के साथ काम करेगी। साथ ही वर्कशॉप एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए वेन्यू सपोर्ट देगी, पायलट लोकेशंस पर रजिस्टर्ड होमस्टे की सूची तैयार करेगी, शॉर्टलिस्ट करेगी और ‘मॉडल होस्ट’ को मोबिलाइज करेगी।

 466 total views,  2 views today