देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वावधान में भव्य रामलीला का आयोजन (महिला कलाकारों द्वारा) 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक अपराहन 2 बजे से सायं 6 बजे तक सरस्वती विहार ब्लॉक सी अजबपुर खुर्द में किया जा रहा है।
समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार में कोटद्वार से महिला कलाकारों की टीम पहुंच चुकी है। पंडाल की व्यवस्था लगभग हो चुकी है, क्षेत्र की मातृशक्ति ने इस पुनीत कार्य के लिए अलग-अलग टीम बनाकर कार्य कर रही है। क्षेत्र के लोगों में रामलीला का एक अलग सा उत्साह है। मातृशक्ति एवं समिति के पदाधिकारी द्वारा लोगों को सोशल मीडिया और घर-घर जाकर निमंत्रण भी दिया जा रहा है। सुबह से ही सभी लोग विशेष कर मातृशक्ति रामलीला स्थल पर आकर सभी कार्यों को संपन्न कराने में सहयोग कर रहे हैं।