विकासनगर। सरस्वती कला मंच की रामलीला मंचन में आज की लीला में हनुमान राम मिलन राम सुग्रीव मित्रता में सबरी मिलन के दृश्य प्रस्तुत किए गए। प्रथम दृश्य में शबरी परसों से रामचंद्र की रहा देख रही थी क्योंकि मतंग ऋषि ने कहा था इसी स्थान पर उसे राम के दर्शन होंगे राहत आपके ताकते उसे बरसों बीत गए उसे राम के दर्शन हुए अपना सारा वृत्तांत से सुनाया हमारी धर्मपत्नी को लंका का राजा रावण हर के ले गया है तब सब्जी ने बताया कि किष्किंधा पर सुग्रीव नामक राजा रहते हैं आप उनके पास जाइए वह आपकी मदद करेंगे राम और सुग्रीव की मित्रता होती है सुग्रीव अपना भाई से भाई का बेर बताते हैं तब प्रभु रामचंद्र जी कर बालिका वध कर देते हैं और बाली के पुत्र को अपनी शरण में ले लेते हैं मुख्य रूप से विकास शर्मा रविंद्र सैनी प्रदीप ठाकुर लक्ष्मी कोठियाल राकेश गुलरिया अनिल गोयल संजीव नवनीत राहुल पूर्ण चंदोला अंशुल बिंजोला संजय वर्मा राहुल मित्तल राजकुमार सियाराम पटेल आदि उपस्थित रहे।