सफ़ेद हाथी बन कर रह गया उप जिलाचिकित्सालय विकासनगर का डेंगू आइसोलेशन वार्डः भास्कर चुग

विकासनगर। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, जिला अध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने आज संयुक्त बयान जारी करके विकास नगर तथा संपूर्ण पछवादून क्षेत्र में डेंगू  के भयंकर प्रसार एवं इस बीमारी से निपटने में स्थानीय विधायक तथा सरकार के बीच में तारतम्य ना होने के कारण क्षेत्र की जनता को होने वाली भारी परेशानी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में वाहावाही लूटने के लिए डेंगू का आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया परन्तु विकासनगर में ब्लड बैंक एवं ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग करने वाली यूनिट नहीं लगाई गई स अब ऐसी स्थिति में डेंगू के गंभीर मरीज को रेफर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता स जबकि स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय विधायक तथा शासन का यह फर्ज था कि यदि खून से प्लेटलेट्स को अलग करने वाली यूनिट विकास नगर में यदि वह अभी नहीं लगा पा रहे थे तो उनको ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए थी कि देहरादून अथवा निकटवर्ती ब्लड बैंक से डेंगू के गंभीर मरीजों के लिए प्लेटलेट्स लाने की व्यवस्था की जाती।
ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय विधायक, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग तथा मुख्यमंत्री में आपसी तालमेल नहीं है क्योंकि यदि इनमें आपसी तालमेल होता तो विकास नगर क्षेत्र की डेंगू से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए वह विकास नगर के उप जिला चिकित्सालय में डेंगू आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने की यूनिट की व्यवस्था करते और यदि वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे तो देहरादून से प्लेटलेट्स लाने की व्यवस्था विकास नगर के लिए करते स इसी तालमेल की कमी का दुष्परिणाम विकास नगर की जनता झेल रही है और प्राइवेट चिकित्सालय में डेंगू का बहुत महंगा इलाज करवाने के लिए बाध्य है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नगर पालिका विकास नगर, विकास नगर सहित तमाम ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कूड़ा करकट की सफाई की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है, कहीं भी फागिंग होती हुई नहीं दिख रही है, जगह-जगह सड़के हैं गालियां टूटी हुई पड़ी है जिस कारण इन गड्डों में जल भराव हो रहा है, राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और नाला चोक पड़ा है और दुकानों के बाहर पानी भरा रहता है इसी जल भराव के कारण भयंकर तरीके से डेंगू तथा अन्य बीमारियों के मच्छर पनप रहे हैं और इसका दुष्परिणाम क्षेत्र की जनता झेल रही है स कांग्रेस सेवादल ने बरसात का मौसम प्रारंभ होने से पहले ही स्थान स्थान पर जलभराव की इस समस्या को दूर करने के लिए ज्ञापन भी दिया था लेकिन सरकार तथा प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी तथा स्थानीय विधायक ने भी इस दिशा में कुछ नहीं किया।
कांग्रेस सेवादल ने स्थानीय विधायक तथा सरकार से मांग की कि उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के डेंगू आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के मरीज को इलाज मिल सके इसके लिए निकटवर्ती यूनिट से प्लेटलेट्स लाने की व्यवस्था कराई जाए तथा इसके साथ-साथ तमाम ग्राम पंचायत क्षेत्र व नगर पालिका क्षेत्र में फागिंग की व्यवस्था कराई जाए एवं जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करके जल भराव से निजात दिलाई जाए स क्योंकि जलभराव की और गंदगी की यही स्थिति रहने की दशा में डेंगू कंट्रोल होना मुश्किल हो जाएगा और इसका दुष्परिणाम गरीबों को झेलना पड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव जीवन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पंत, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Loading