देहरादून। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड से प्राप्त सहमति के क्रम में शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिश, उच्चतर न्यायिक सेवा की तैनाती सचिव, विधान सभा सचिवालय के पद पर की गई है। इसके क्रम में दानिश ने सचिव, विधायी एवं संसदीय कार्य के साथ ही उत्तराखण्ड विधान सभा के सचिव का पदभार आज ग्रहण कर लिया है।