-भाजपा की नफरत और विभाजन की राजनीति व सत्ता का लोभ मणिपुर की घटना के लिए जिम्मेदारः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल
विकासनगर। मणिपुर की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून के द्वारा विकासनगर में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस की पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सब ठीक है, की तरह व्यवहार करना कब बंद करेगी। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को कब बदला जाएगा। मणिपुर में बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा को 78 दिन हो गए, जबकि महिलाओं को नग्न करके घुमाने और कथित तौर पर दुष्कर्म की भयावह घटना को 77 दिन हो गए हैं।
महिलाओं के साथ उपद्रवियों ने जो जघन्य अपराध किया है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। केंद्र व राज्य की सरकार लगातार उपद्रवियों के आगे नतमस्तक है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नफरत और विभाजन की राजनीति तथा सत्ता का लोभ मणिपुर की घटना के लिए जिम्मेदार है। राज्य में व्यापक हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को मणिपुर के थौबल जिले में भीड़ द्वारा दिनदहाड़े दो युवतियों को नग्न घुमाने और कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के वीडियो सामने आये है परंतु सरकार का ढीला रवैय्या महिला सुरक्षा के प्रति सरकार कि सोच को दिखा रहा है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने मणिपुर सरकार को भंग करने और हिंसा प्रभावित राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पीएम मोदी को मणिपुर घटना पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। सरकार की कथनी और करनी में जो अंतर है वह मणिपुर में देखने को मिला है। महिलाओं का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। पुतला दहन में पछवादून कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी विकास शर्मा, संजय जैन ,नीरज अग्रवाल, भास्कर, शम्मी प्रकाश, अभिनव ठाकुर, अनिता आले, अनुसुइया बिष्ट, नीलम थापा, कुसुम नेगी, शिल्पी, गुरुंग,राधा देवी, हर आशीष पुंडीर फुरकान अहमद, देवकी रावत, रेशमा अंसारी सरोज देवी अनीता शर्मा विजय सूर्यांश अशोक जांगड़ा अजीम डोगरा, हरनाम सिंह, राजेश पीटर,बलजीत सिंह भुवन पंत,संदीप भटनागर, फुरकानअहमद,आदि उपस्थित रहे।