-सुबह 9 बजे संगठन के सदस्यों ने हवन और पूजन करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया
देहरादून। अपनी संस्कृति अपना मंच ने अपनी प्रथम वर्षगांठ उत्साहपूर्वक और धूमधाम से मनाई। संगठन के सदस्यों ने हवन और पूजन करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मेंद्र चैधरी और मनोरमा शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और अपने विचारों से अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण और अगली पीढ़ी में हस्तांतरण के लिए मार्गदर्शन किया। कुछ सदस्यों को सराहनीय योगदान के लिए श्रीमद्भागवत गीता एवम रामचरित मानस पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। वर्ष भर के कार्यक्रमों की झांकी दिखाई गई। अंत में सभी ने सहभोज किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक श्रीनिवास नौटियाल तथा संचालन सचिव पूजा नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में कमला उप्रेती, संजय कुकरेती, दीपक कुकरेती, त्रिलोक चंद, पुष्पा मेहरा, बीना नेगी, बबीता कौशल, सुनीता कौशल, उषा नौटियाल, गुनगुन, अनिता शर्मा, शारदा शर्मा, अंजना शर्मा, ममता साहू, गीता कुकरेजा,पुष्पलता वैश्य, स्वर्णलता वैश्य, पूनम गौड़, विराट पराशर, श्रेया भंडारी आदि ने सहयोग किया।