मानवाधिकार संगठन ने दिव्यांग बच्चों को ड्रेस एवं खाद्य सामग्री वितरित की

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा सत्य साईं सेवाश्रम मन्दिर सुभाष नगर राणा मार्ग क्लेमनटाउन में दिव्यांग बच्चों को संगठन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन एवं शशि जैन के सहयोग से ड्रेस एवं खाद्य सामग्री दी गई।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि मानव ईश्वरीय कृति है और कोई भी कमी शरीर को किसी भी कार्य करने से नहीं रोक सकती जरूरत है तो उनको सही प्रशिक्षण और सही राह दिखाने की। जिससे वे बच्चे अपना भविष्य सुधार सकें जरूरत है तो ऐसे बच्चों को सहायता करने की जो इनकी कमी के अनुसार इनका भरण पोषण करें। कहते हैं संसार में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं। हर मुश्किल का हल बनाया गया है जरूरत है तो उसको खोजने की और उसको क्रियान्वित करने की। इस अवसर पर मधु सचिन जैन, पुनीत बग्गा, हिमांशु भट्ट, लच्छू गुप्ता, राजकुमार तिवारी, मोना कॉल एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Loading