आम जनमानस के लिए सिविल कोड नहीं महंगाई बड़ा मुद्दाः आप

-महंगाई के मुद्दे को छुपाने के लिए सरकार दे रही सिविल कोड पर ध्यानः रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि आम जनमानस के लिए सिविल कोड उतना बड़ा मुद्दा नहीं है जितना बड़ा मुद्दा इस वक्त महंगाई का है उन्होंने कहा कि आज साग-सब्जियों, दालों, घी , तेल के रेट आसमान छू रहे हैं और आम आदमी का जीना इस महंगाई में दूभर हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि खासकर लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास जोकि अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करके बमुश्किल जीवन यापन कर रहा है उसके लिए इस दौर में आसमान छूती कीमतों ने एक विकट समस्या खड़ी कर दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जहां महंगाई पर काबू करना था वहां सरकार ने अपना सारा ध्यान सिविल कोड को लागू करने पर लगा दिया है जोकि न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा की आम जनता आसानी से कैसे अपना जीवन यापन करें इस ओर सरकार का ध्यान होना चाहिए ना कि सिविल कोड जैसे मुद्दे पर और वैसे भी यह काम केंद्र सरकार का है। उन्होंने अंत में कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि राज्य सरकार महंगाई की ओर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सिविल कोड को चर्चा का विषय बनाए हुए हैं जिससे उन लोगों में महंगाई की बात ना हो और सरकार की नाकामियों और गलत नीतियां छुपी रहे उन्होंने सरकार को चेताते के हुए कहा कि यदि आसमान छूती कीमतों पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसका सीधा प्रभाव आने वाले चुनावों पर पड़ेगा।

Loading