देहरादून। लाखामंडल से शुरू हुई ‘कल के लिए जल’ उत्सव यात्रा 29 जून को जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के मुंगरा पुल, बलाडी होते हुए बगसु गांव पहुंची। गांव में ग्राम प्रधान दीपेंद्र सिंह, मातृ शक्ति ग्राम संगठन के सदस्यों एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक रवीन्द्र नौटियाल ने यात्रा का स्वागत किया। कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने ग्रामीणों को यात्रा एवं जल की महत्ता बताते हुए कहा कि पूर्वज और राज रजवाड़े जिस तरीके से जल संरक्षण करते थे हमें पुनः उन परम्पराओं को जिंदा करना होगा।
उन्होंने सभी से जन्मदिन व प्रियजनों की याद में कच्चे जल कुंड, तालाब बनाने का अनुरोध किया। कहा कि जल जीवन का आधार है इसको बचाने के लिए हम स्वयं आगे आना होगा। साथ ही प्रशासन एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों को मजबूती देना है। यात्रा के दौरान गांव में बीज बम बनाने व उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। यात्रा का स्वागत करते हुए रवीन्द्र नौटियाल ने कहा कि कल के लिए जल उत्सव यात्रा के माध्यम से भविष्य में पानी की किल्लत को दूर करने के संदेश को हम जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दौरान ग्रामीणों की जन्मदिन एवं प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने के लिए यमुना माॅ की शपथ दिलाई गई। यात्रा का स्वागत करते स्वेता बधानी ने कहा कि पानी को बचाने के लिए लोगो को जागृत करने वाली यात्रा अद्भुत है इसके परिणाम भविष्य में सुखद होंगे। मनमोहन नौटियाल ने कहा कि यात्राओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, ये यात्रा भविष्य को संवारने की है। आज ग्रामीणों के साथ 60 से अधिक जल कुण्ड बनाए गए। कल के लिए जल उत्सव यात्रा में आज मनमोहन नौटियाल, राजीव रावत, विपिन भट्ट, रीना, कविता सेमवाल, लोकेश बधानी, रवीन्द्र नौटियाल, मुकेश बंधानी, स्वेता बधानी, अयन बधानी, जनपद चमोली के दीपक कंडारी ने भाग लिया।