ईद-उल-अजहा की तैयारियां पूरी, नमाज के बाद शुरू होगी कुर्बानी

हल्द्वानी। गुरूवार को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा के त्यौहार की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नमाज को लेकर मस्जिदों की साफ-सफाई कर ली गई है। मौलानाओं ने लोगों से कुर्बानी भी पर्दे की आड़ में करने की अपील की है। ईद-उल-अजहा का त्यौहार आगामी 29 जून गुरूवार को मनाया जाएगा। बकरा ईद की नमाज गुरूवार प्रातरू मस्जिदों में अता की जाएगी। मुख्य नमाज ईदगाह में होगी। मौलानाओं ने लोगों से कुर्बानी पर्दे की आड़ में करने की अपील की है। वहीं, बाजार में 5 हजार से लेकर लाखों की कीमत मे बकरे मिल रहे हैं, उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी न करे। इधर बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। बकरीद पर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।