रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

देहरादून। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन में एक रक्तदान शिविर तथा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 78 महिला व पुरुषों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार  जैन सर्राफ ,एवम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष  अंकुर जैन ने दीप  प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष जैन मुनि  क्षुल्लक समर्पण सागर जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान  समाज एवं मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। किसी जरूरतमंद को अपना रक्त देकर उसका जीवन बचाना ईश्वर की आराधना के समान है।
मुख्य अतिथि प्रवीण जैन सराफ ने कहा कि एक स्वास्थ व्यक्ति को नियमित रूप से  तीन माह में रक्त दान  करना चाहिये। इससे बल्ड बैंक  में किसी भी जरूरत मंद को रक्त प्राप्त करने में सहायता मिलती है। शिविर संयोजक व जैन मिलनश् पारस के मंत्री अंकित जैन ने कहा कि जैन समाज  आम जन के हित में राष्ट्रीय स्तर पर सदेव  विभिन्न प्रकार से  सहयोग करता रहा है। समस्त जैन धर्म के अनुयायी समाज सेवा का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान व रक्तदाता समारोह का आयोजन किया जाना  जैन मिलन पारस का इसी  श्रृंखला में एक विशेष कदम है। स्वैच्छिक रक्तदान का महत्व हमें उस  समय  पता चलता है।  हमारा कोई प्रियजन अस्पताल में रक्त के अभाव में तड़फ  रहा हो। ऐसे कठिन वक्त में समझ आता है कि किसी अपरिचित व्यक्ति ने स्वं रक्तदान किया होता तो अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रहे प्रियजन का जीवन कैसे  बच पाता? इसी उद्देश्य से मानव जीवन में रक्तदान महत्व पता लगता  हैं।
इस अवसर पर  ,150 से अधिक बार रक्तदान कर चुके  रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा , चेयरमैन यूथ रेडक्रास समिति सहित अन्य महिला-पुरुष रक्तदाताओं को जैन मिलन  रक्तदाता सारथी अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया। रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने बताया कि नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति को  हार्ट अटैक, कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है। बी०पी०, कोलेस्ट्रॉल  ट्राई ग्लिसराइड संतुलित रहता है। साथ ही नये ब्लड सेल्स बनने से शरीर  स्वस्थ एवम स्फूर्त बना रहता है।  शिविर, के कुशल संयोजन एवम संचालन में अध्यक्ष नितिन जैन सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष विरेश जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, भारतीय जैन मिलन नरेश जैन, डॉ संजय जैन, केंद्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जैन ,अशोक जैन, महेंद्र जैन, सुखमाल जैन , गोपाल सिंघल ,दीपक जेठी, गुरप्रीत छाबड़ा, सचिन जैन अमित जैन हिमांश जैन नेहा जैन, गरिमा जैन , नीरू जैन, अनामिका जैन, रीना सिंघल, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम के समन्वयक अमित चंद्रा,अंकिता,सचिन सेमवाल,विपिन चंद्र, हीरा सिंह नेगी,हिमांशु का विशेष सहयोग रहा।

 

 

Loading