#स्वास्थ्य #विभाग में 71 #चिकित्साधिकारियों के #तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पीएमएचएस एवं दंत चिकित्सा संवर्ग में 71 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए हैं। ये तबादले स्थानांतरण समिति की संस्तुति के आधार पर किए गए हैं। स्थानांतरण सूची सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. आर. राजेश कुमार की ओर से जारी की गई है।

Loading