देहरादून। मई माह के तीसरे सप्ताह में उषा शर्मा पत्नी जगत प्रसाद शर्मा उम्र करीब 75 वर्ष निवासी 254 लेन नं0- 11A विजय पार्क एक्सटेंशन देहरादून SSP कार्यालय में नित्य प्रतिदिन जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान रोते हुए आईं थीं। उन्होंने डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को अवगत कराया था कि कुछ भू माफिया व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनकी करीब 01 बीघा जमीन, जिसमें पुराना आवास भी है, को जबरदस्ती बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर डीआईजी/एसएसपी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार को मौके पर तत्काल भेजकर तथ्यों की जानकारी कराई गई तो ज्ञात हुआ कि कुछ स्थानीय भूमाफियाओं ने हरिद्वार जिले के भूमाफियाओं के साथ सांठ-गांठ करके जगत प्रसाद शर्मा को लोन दिलवाने के नाम पर कुछ दस्तावेजों पर साइन करवा लिए थे जिसका गलत तरीके से प्रयोग करके उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवाकर स्थानांतरण की कार्रवाई की जा रही थी।