देहरादून। जॉर्ज एवरेस्ट यह नाम माउंट एवरेस्ट की याद दिलाता है। क्योंकि इसके नाम के पीछे एवरेस्ट है, जितना यह सुनने और बोलने में शानदार है उतना ही यह असल में भी है। जॉर्ज एवरेस्ट Mussoorie के पास सबसे शानदार और खूबसूरत जगह में से एक है। George Everest peak समुद्र तल से 2005 मीटर (6578 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप Mussoorie घूमने जाते हो तो आपकी सूची में जॉर्ज एवरेस्ट का नाम जरूर होना चाहिए। आज के समय में George Everest युवा पीढ़ी के बीच एक लोकप्रिय जगह बन गयी है। George Everest Peak कैंपिंग, पिकनिक और एडवेंचर आउटिंग के लिए भी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय जगह बनती जा रही है।
जो भी पर्यटक Mussoorie घूमने के लिए आता है वो George Everest पर जाने की इच्छा जरूर रखता है। George Everest से दिखने वाला नज़ारा सच में बेहद खूबसूरत और अद्भुत होता है। जिसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है। George Everest Peak से आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का नज़ारा साफ़ देख सकते हो और यहां से आपको दून घाटी के अद्भुत दृश्य भी साफ़ दिखाई देते है।
सर जॉर्ज एवरेस्ट का जन्म 4th जुलाई 1790 में हुआ था। उत्तराखंड के मसूरी में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हाउस जिसे एक प्रयोगशाला (laboratory) भी कहते है। यह जगह 1832 में सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा बनाई गयी थी। जिनको 1830 में भारत के जनरल ऑफ सर्विंग के रूप में नियुक्त किया गया था। उसके बाद सर जॉर्ज एवरेस्ट ने 1832 “जॉर्ज एवरेस्ट पीक” के बारे में जाना और यही से सर जॉर्ज एवरेस्ट ने अपनी ट्रिगोनोमेट्रिक की मदद से सभी ऊंची चोटियों को मापने का काम शुरू कर दिया ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया की जॉर्ज एवरेस्ट से सभी गढ़वाल की ऊंची चोटियों को आसानी से देखा जा सकता था। हालांकि पहले माना जाता था कि पूरे विश्व में सबसे ऊंची चोटियां एनडीएस और कंचनजुंगा की है हिमालय की चोटियों के बारे में पहले लोगों को इतनी जानकारी नहीं हुआ करती थी। लेकिन सर जॉर्ज एवरेस्ट के ट्रिगोनोमेट्रिकल मेथड से उन्होंने सभी चोटियों की ऊंचाइयों को निकालना शुरू किया और यह साबित कर दिया की विश्व की सबसे ऊंची छोटी हिमालय की है। एक ख़ास बात आप सबने माउंट एवरेस्ट का नाम जरूर सुना होगा आपको यह बात जान कर खुशी होगी की माउंट एवरेस्ट का नाम भी सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर ही रखा गया था। और तो और भारत का नक्शा भी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में ही बनाया गया था। इस ही कारण से यह स्थान पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
573 total views, 2 views today