कुमायूं से पदयात्रा करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश को देते हुए दून पहुंची अंजू को किया सम्मानित

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा कुमायूं से पदयात्रा करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के संदेश को देते हुए देहरादून पहुंची अंजू राठौर को संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय विजय पार्क बल्लूपुर रोड में सम्मानित किया। अंजू राठौर को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रही। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि
अंजू पूरे उत्तराखण्ड में दौड़ रही है। बहुत सारी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पूरे उत्तराखण्ड में लड़कियों को बराबर अवसर मिले इसके लिए दौड़ पड़ी है पर्वत, घाटी, मैदान, बारिश धूप हर चुनौती को पार कर रही है।
उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी होते हुए आज वह देहरादून पहुंची है। देहरादून पहुंचने पर आज चेयरमैन सचिन जैन मधु जैन द्वारा देवभूमि में स्वागत किया जा रहा है यह सराहनीय है जिससे यह दोनों मिलजुल कर सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं वह अमूल्य है जिस तरह जगह जगह संस्थाओं द्वारा अंजू का स्वागत किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, जिलाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंजू का हौसला अफजाई कर रहे हैं। आज संगठन द्वारा सम्मानित करने पर सभी संगठन के सदस्यों पदाधिकारियों ने उसका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि अंजू राठौर ने शारीरिक क्षमताओं को मात देते हुए पूरे उत्तराखंड में पैदल यात्रा कर यह संदेश दिया है कि शारीरिक अक्षमता हमारे किसी भी उद्देश्य को विफल नहीं कर सकती इस अवसर कार्यक्रम का संचालन सारिका चैधरी ने किया इस अवसर पर आए हुए सभी संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विचारों के माध्यम से बच्ची को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उसका मनोबल बढ़ाने के लिए हर कदम पर उसके साथ खड़े रहने को कहा। इस अवसर पर  संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन सुनील अग्रवाल जितेंद्र दंडोना सुभाष चंद्र सतपति विशंभर बजाज सरिता कोहली पूनम मसीह सारिका चैधरी अरुणा चावला प्रिया शर्मा हेमलता नेगी अंजलि सिंह आभा अग्रवाल विनोद डोभाल सुजीत कुमार एस पी सिंह  टी सी पवार  अभिषेक शर्मा हरि ओम ओमी  आदि लोग मौजूद रहे।

Loading