देहरादून। सुजोक स्माइल फाउंडेशन का वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल जी की पत्नी गुरमीत कौर स्पेक्टर फस्र्ट लेडी इन उत्तराखंड रहीं। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर मिनचुल् पार्क और मेंबर ऑफ उत्तराखंड डीजे असेंबली धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, सुजोक डायरेक्टर सुभाष चैधरी और साथ ही अन्य लोगों ने प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के साथ की। उन्होंने बताया कि सुजोक इस्माइल फाउंडेशन हर साल की तरह वार्षिक समारोह मनाती है साथ ही उन्होंने सुजॉक थेरेपी के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि जो दवाई लोगों को काम नहीं करती उनको सुजोक थेरेपी के द्वारा ठीक किया जाता है। उनके पास हर तरह के लोग आते हैं। कई लोग ठीक होकर भी गए हैं और जिन लोगों को फाइनेंस की दिक्कत होती है उनको सुजोक स्माइल फाउंडेशन द्वारा फ्री में ट्रीटमेंट दी जाती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बुजुर्गों को ठीक किया है। बहुत सारे बच्चों को भी और आज उन्हीं बच्चों को यहां पर सम्मानित भी किया गया। सुजोक थेरेपी के अध्यक्ष सुभाष चैधरी ने बताया कि उन्होंने कई जगह कैंप भी लगाए हैं और लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया है।