गुलदार की खाल सहित एक तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एक व्यक्ति को पुलिस ने एक गुलदार की खाल व दांत, नाखून सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने गुलदार को जहर देकर मारा था जिसकी खाल बेचने के प्रयास में उसे पुलिस द्वारा दबोचा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने बताया कि सोमेश्वर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने गुलदार (लैपर्ड) की खाल के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है। बताया कि इस तस्कर ने जहर देकर गुलदार को मारने के बाद उसकी खाल उतार ली थी। जिसे वह हल्द्वानी बेचने जा रहा था, लेकिन इससे पूर्व ही यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बताया कि बीते रोज एसओजी व थाना सोमेश्वर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कोई वन्य जीव तस्कर गुलदार की खाल सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व थाना पुलिस ने क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस टीम को कोसी मार्ग, दौलाघट पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। शक के आधार पर जब उसे रोक कर तलाशी ली गयी तो उसके पास से गुलदार की एक खाल बरामद हुई। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर मनोज लोहनी व वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा रेंज मोहन राम आर्य व वन रक्षक हरेंद्र सिंह सतवाल द्वारा बरामद खाल की पुष्टि गुलदार की खाल के रूप में की गयी। इसके अलावा उक्त व्यक्ति के पास से गुलदार के दांत व नाखून भी बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम नंद किशोर पुत्र प्रेम राम निवासी फल्याटी, पोस्ट अमसरकोट, बागेश्वर बताया। बताया कि उनके गांव में गुलदार बहुत होते हैं। उसने मांस में जहर मिलाकर इस गुलदार को मारा था। फिर इसकी खाल निकाल कर तराइ क्षेत्र हल्द्वानी की ओर ऊंचे दाम में बेचने हेतु ले जा रहा था

 207 total views,  3 views today