देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से उनके सरकारी आवास यमुना कॉलोनी में मिला। इस अवसर पर मन्त्री से गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने विशेष रूप से ओ.पी.डी. कैशलेस व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में सचिव स्वास्थ्य उत्तराखण्ड शासन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सहमति दी गयी कि शीघ्र ही वार्ता हेतु संगठन को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन ने यह भी मांग की है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में समूह ग की सभी भर्तियो में प्रदेश के मूल निवासियों के अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाय क्योंकि यह मांग उत्तराखण्ड के मूल निवासियो के घर-घर और जन-जन की प्रबल मांग है। प्रतिनिधिमण्डल में प्रान्तीय संरक्षक आर.एस. परिहार, प्रदेश सचिव रमेन्द्र सिंह पुण्डीर, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, आर.एस. विरोरिया, मोहन सिंह रावत, शूरवीर सिंह चैहान, धर्म सिंह कृषाली आदि पदाधिकारी शामिल रहे।