डोईवाला, गढ़ संवेदना न्यूज। न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला ने अपना दूसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य ज्योति भट्ट ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार के सहयोग करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के गत दो वर्षों के स्नेह और आशीर्वाद एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है और सभी से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार का आशीर्वाद एवं सहयोग बनाए रखें। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. भूपेन्द्र यदगंनी, शिक्षक सिमरन कौर, सुनीता प्रभाकर, संदीप बमोला, निधि गौड़, कविता जोशी, मीनाक्षी देवी, प्रियंका बमोला ममता राणा एवं सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे